National voters day:मतदाता जागरूकता में जेएच कॉलेज के विद्यार्थी निभा रहे अहम भूमिका
जयवंती हॉकसर महाविद्यालय में 20 विद्यार्थियों ने लिया निबंध प्रतियोगिता में भाग
बैतूल। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैतूल में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में आकाश दुबे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रणाली जाधव और दीपाली गायकवाड़ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि करीना नायक और राशी लोखंडे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त कलेक्टर मकसूद अहमद ने कहा कि महाविद्यालय के युवा विद्यार्थी मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का महत्व समझें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे ने कहा कि लोकतंत्र को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना आवश्यक है। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था और 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में शिल्पा बोस, साक्षी पंवार, शिवानी नवड़े, इस्तियाक अली, मिथुन, किरण सलाम, कामिनी खवसे, रेशमा सिरसाम, शुभम अहीरे, अर्जुन धुर्वे, अर्पित तितरे, कल्पना धुर्वे और राहुल धुर्वे ने भी भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष घिडोडे, अंजली नागोरे, आयुष नागोरे, पलक राजगोंड, अक्षय मालवी और हिमांशु पाटिल का विशेष योगदान रहा। निबंध प्रतियोगिता अतिरिक्त कलेक्टर मकसूद अहमद, प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे, स्वीप के जिला सहायक नोडल अधिकारी डॉ. सुखदेव डोंगरे, डॉ. लोकेश नरवरे और डॉ. शारदा कौशिक की उपस्थिति में संपन्न हुई। सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें मतदान के महत्व को समझने और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।