ईपीएस, ईपीएफ और ईएसआईसी में बदलाव की मांग
भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बैतूल। भारतीय मजदूर संघ ने केंद्र के आह्वान पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मजदूर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री पंजाब राव गायकवाड़ और सह मंत्री गोविंद साहू ने बताया कि यह आंदोलन पूरे देश में एक साथ किया गया है। धरना प्रदर्शन को पूर्व महामंत्री मधुकर साबले, विभाग प्रमुख विनय डोंगरे, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश मंसूरिया, अध्यक्ष संपत दरवाई, राकेश नामदेव, राजेंद्र कनेरे और हरिओम कुशवाह ने संबोधित किया।
मधुकर साबले ने ज्ञापन में शामिल छह बिंदुओं को विस्तार से बताया। उनकी प्रमुख मांगों में ईपीएस 95 की न्यूनतम पेंशन 5000 रुपए करने, ईपीएफ और ईएसआईसी की वेतन सीमा बढ़ाने, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री पर रोक लगाने, बीमा और वित्तीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर प्रतिबंध लगाने, स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन देने और असंगठित क्षेत्र के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग शामिल रही।
धरने में नगर पालिका मजदूर संघ के केके भावसार, निराकार सागर, प्रमोद बैसवार, देव सोनी, बिजली कर्मचारी महासंघ के चंद्रभान पंडाग्रे, विजय यादव, संतोष शिंदे बाबूलाल पवार कोयला खदान मजदूर संघ के प्रमोद सिंह, एसएन बारस्कर, राज्य कर्मचारी संघ के सचिन राय, शैलेंद्र बिहारिया, मंगलमूर्ति पाटणकर, राजेंद्र कटारे, अतुल आर्य, आंगनबाड़ी संघ से मीरा खातरकर, मीरा पंडोले,अतिथि शिक्षक संघ से रीना साहूअंशकालिक श्रमिक संघ से वासुदेव घोडकी, धर्मराज झारबड़े, विनेश बारस्कर, भिखारी यादव, टोल श्रमिक संघ से दुर्गेश पवार, अरुण साबले, संविदा कर्मचारी महासंघ से डैनी गौड, ऋषभ जैन, गोविंद सायरे, भवन निर्माण से मिरचंद साहू, सागर रोलर, उमेश घोरसे, राजू बारस्कर और ठेका श्रमिक संघ से राजेंद्र भारती सहित सैकड़ों मजदूर शामिल हुए। धरना प्रदर्शन का संचालन जिला मंत्री पंजाब राव गायकवाड़ ने किया।