Shikayat : अश्लील फोटो वायरल होने के मामले में भाजपा नेता के खिलाफ धमकाने के आरोप
युवती ने एसपी से की शिकायत, 2 लोगों पर लगाया धमकी देने का आरोप
बैतूल। भैंसदेही ब्लाक के ग्राम सावलमेंढ़ा में ब्यूटी पार्लर संचालिका के अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में बुधवार को पीड़िता ने एसपी से शिकायत करते हुए वीडियो वायरल करने वाले भाजपा नेता सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए धमकी एवं दबाव बनाने का आरोप लगाया।
पीड़िता ने एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया कि भैंसदेही के भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष रोशन सोनी एवं सतीष जैसवाल शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दे रहे है। आवेदन के माध्यम से पीड़िता ब्यूटी पार्लर संचालिका ने कहा कि रोशन सोनी द्वारा मेरे पिताजी को धमकाया गया कि श्रीराम भलावी सरपंच है। लड़की को समझाकर शिकायत वापस लो नहीं तो अभी तक वह कलारो के पीछे लगा था, अब आपके पीछे लग जायेगा। यदि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसके लिये सरपंच श्रीराम भलावी, कादर शाह, रोशन सोनी और सतीष जैसवाल जिम्मेदार होंगे। पीड़िता का कहना है कि इस घटना से उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है, जिसके चलते हुए मानसिक तनाव में है।
Bank Robbery:पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसा चोर…यह भी पढ़े
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक एक युवक के शादी से पहले इस युवती से करीबी संबंध थे। इसी दौरान युवक ने युवती के साथ कुछ तस्वीरें ली थीं। बाद में युवक की शादी कहीं और हो गई, शादी के बाद युवक की पत्नी को उस पर शक था कि पति के किसी दूसरी युवती से भी संबंध हैं। अपने इसी शक के कारण उसने एक दिन पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें एक युवती की व पति की तस्वीरें एक साथ देख लीं। जिनमें कुछ तस्वीरें आपत्तिजनक भी थीं। इसके बाद पत्नी ने उन तस्वीरों को अपने मोबाइल में ले लिया और फिर अपने साथियों को देकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। वहीं एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में युवती का कहना है युवक की पत्नि ने पति के मोबाइल का बेकअप लेकर अश्लील फोटो उसकी बहन को भेज दी थी। इसके बाद अश्लील तस्वीर श्रीराम भलावी के पास पहुंच गई। श्रीराम भलावी ने कादर शाह को फोटो भेज कर वायरल कर दी। इस प्रकार अनेक जगह फोटो वायरल होने के चलते उनके आत्मसम्मान को धूमिल करने की कोशिश की गई। पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सरपंच उनकी पत्नी, पंच व दो महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट और धारा 354 डी के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो युवक की शादी से पहले की हैं और युवक ने उससे कहा था कि उसने तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।