Bank Robbery:पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसा चोर
पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसा चोर, लोहे का बॉक्स चोरी कर ले गया
बैतूल। बैतूल शहर के गंज क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मंगलवार रात अज्ञात चोर बैंक की शाखा भवन में वेंटीलेटर में लगे एक्जास्ट फैन को तोड़कर भीतर घुस गया। चोर ने बैंक में कैश की तलाश भी की लेकिन उनके हाथ कुछ नही लग पाया। चोर पुराना लोहे का लेटर बाक्स भर गया है। सुबह घटना का पता लगने पर प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि बैंक की शाखा में चोरी की सूचना मिलने पर निरीक्षण किया गया। सीसीटीवी में एक मंकी कैप पहने हुए चोर नजर आया है। बैंक से एक पुराना लोहे का बक्सा जो लेटर रखने के काम में आता था वह चोरी किया गया है।
यह भी पढ़ें: बेटी ने पिता को मृत बताकर करवाया अवैध नामांतरण
बैंक के प्रबंधक दीपक अग्रवाल ने बताया कि बैंक में वेंटीलेटर में लगे एक्जास्ट फैन को तोड़कर चोर ने भीतर प्रवेश किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।