Mr. and Miss Swadeshi Contest: बैतूल में पहली बार मिस्टर और मिस स्वदेशी प्रतियोगिता का आयोजन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं से सजेगा स्वदेशी मेला
27 जनवरी को भूमि पूजन, 10 दिन चलेगा स्वदेशी मेले का उत्सव
स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में होगा स्वदेशी उत्पादों का प्रमोशन
बैतूल। पुलिस ग्राउंड में 1 फरवरी से 10 फरवरी तक स्वदेशी मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह मेला स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और स्थानीय उद्योगों को पहचान दिलाना है। 27 जनवरी को सायं 4 बजे मेले का भूमि पूजन होगा, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।
स्वदेशी मेला संयोजक धर्मेंद्र परिहार ने बताया कि मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। ज़िला संयोजक निलेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि मेले में विशेष रूप से जनजाति थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रश्मी साहू ने जानकारी दी कि 10 दिन तक चलने वाले इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति होगी, जो जनजातीय परंपराओं और भारतीय संस्कृति को उजागर करेगी। मेले में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता प्रभारी नीलम वागद्रे ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम मेले का मुख्य आकर्षण होंगे। इसके अलावा, पहली बार मिस्टर और मिस स्वदेशी बैतूल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। यह मेला बैतूल में स्वदेशी उत्पादों और भारतीय परंपरा को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है, जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास होगा। आयोजन समिति ने सभी बैतूलवासियों से मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।