National Youth Scheme: राष्ट्रीय युवा शिविर में मध्य बैतूल के युवाओं ने किया शानदार प्रदर्शन


बैतूल। अहिल्या नगर, महाराष्ट्र में 2 से 7 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय युवा योजना द्वारा भाई जी की 96वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित युवा शिविर में बैतूल के युवाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी से प्रदेश का नाम रोशन किया। शिविर में बैतूल से पूजा कापसे, श्रुति सोनारे, चुलबुल मकरकर, टिया भम्मरकर, मनोज उइके और पार्थ पिंपळापुरे जैसे युवा प्रतिनिधियों ने अपनी कला, नेतृत्व और समाजसेवा के प्रति समर्पण से सभी का दिल जीता।
शिविर में युवाओं ने योग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और समाजसेवा सत्रों में भाग लिया। सुबह योग सत्र में प्राणायाम और ध्यान के अभ्यास ने युवाओं को मानसिक और शारीरिक ऊर्जा से भरपूर किया। समाजसेवा और नेतृत्व सत्रों ने उन्हें सामूहिक कार्यों के महत्व और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के युवाओं ने नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से राज्य की कला और संस्कृति का परिचय दिया। टिया भम्मरकर, पूजा कापसे और पार्थ पिंपळापुरे के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। चर्चाओं और विचार-विमर्श सत्रों में भी मध्य प्रदेश के युवाओं ने अपनी बातों से प्रभाव छोड़ा। पूजा कापसे ने अपने नेतृत्व कौशल और टीम भावना से शिविर में प्रदेश की युवा शक्ति का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। शिविर में उन्होंने राष्ट्रीय एकता, समाजसेवा और टीमवर्क का संदेश दिया। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय युवा योजना के संयोजक शीतल जैन के निर्देशन और प्रवीण परिहार की देखरेख में युवाओं ने शिविर में अपनी खास पहचान बनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button