Shivraatri : शिवालय में हुआ मंडपाच्छादन, 15 को भस्म रमैया को लगेगी हल्दी

बुधवार काशी विश्वनाथ के रूप में भक्तों को दर्शन देंगे बाबा महाकाल


बैतूल। थाना महाकाल चौक कोठी बाजार में स्थित शिवालय में मंगलवार को बाबा महाकाल ने भीमाशंकर रूप में भक्तों को दर्शन दिए। बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया। शिव विवाह उत्सव के चौथे दिन भक्तों ने बाबा भीमाशंकर का मंडप सजाया। कल बुधवार 15 फरवरी को बाबा काशी विश्वनाथ स्वरूप की पूजा होगी। बाबा काशी विश्वनाथ को हल्दी लगाई जाएगी।

Samman : ताप्ती जल से पखारे माता-पिता के पैर, आरती उतारकर गमछे-माला से किया सम्मानयह पढ़े

मंगलवार को मंडप रस्म में शिव भक्तों ने मंगल गीत गाए, नृत्य किया और बड़े हर्ष उल्लास के साथ पर्व को मनाया। शिवालय में उत्साह, उमंग का माहोल था। आज बुधवार 15 फरवरी को शिव विवाह के पांचवे दिन बाबा का विश्वनाथ रूप में श्रंगार देखने को मिलेगा। सुबह 10 बजे बाबा को हल्दी लगेगी। पूजन के बाद भगवान को नए वस्त्र धारण करवाए जाएंगे। काशी विश्वनाथ रूप में बाबा का पूरा श्रंगार किया जाएगा। मंगलवार को मंडप रस्म में बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि महाकाल चौक कोठी बाजार स्थित शिवालय में हर रोज भगवान अलग अलग स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं। मान्यता है कि यह समय भगवान शिव के पूजन अर्चन, ध्यान- चिंतन -मनन, की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है।

हर रोज होने वाले भगवान के दर्शन

थाना महाकाल चौक कोठी बाजार स्थित शिवालय में विगत 11 फरवरी को सगाई रस्म के साथ शिव विवाह उत्सव मनाया जा रहा है। पहले दिन बाबा महाकाल के सोमनाथ स्वरूप के दर्शन हुए। 12 फरवरी को ओमकारेश्वर स्वरूप के दर्शन हुए, ओमकारेश्वर का टीका उत्सव मनाया गया। 13 फरवरी को बाबा ने केदारनाथ स्वरूप में दर्शन दिए, महिलाओं ने खनमिट्टी लाई। 14 फरवरी को भीमाशंकर स्वरूप के दर्शन हुए शिवालय में मंडप रस्म हुई। आज 15 फरवरी को काशी विश्वनाथ स्वरूप के दर्शन होंगे, बाबा विश्वनाथ को हल्दी लगेगी। 16 फरवरी को बाबा त्रंबकेश्वर रूप में दर्शन देंगे, इस दिन मेहंदी रस्म होगी। 17 फरवरी को रामेश्वर 18 को मल्लिकार्जुन स्वरूप के दर्शन होंगे।

18 को दूल्हा रूप में दर्शन देंगे बाबा महाकाल 

श्री शंभू भोले उत्सव सेवा समिति के संरक्षक अक्षय तातेड़ ने बताया कि 18 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान दूल्हा रूप में दर्शन देंगे और इसी दिन बाबा को सेहरा सजाया जाएगा। आभूषण धारण कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिव पार्वती विवाह महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान भगवान महाकाल का अलग-अलग रूपों में श्रृंगार करने के लिए अनेक सामग्रियां मंगाई जा रही है। भगवान सोमनाथ, ओमकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर के रूप में दर्शन दे चुके हैं। अभी काशी विश्वनाथ त्रंबकेश्वर रामेश्वरम मल्लिकार्जुन रूप के दर्शन होना बाकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button