Illigal Cole mine's: वीडियो में देखें टेमरु में अवैध कोयला खदानों को कैसे बंद कराया
तेज तर्रार प्रशासन अवैध कोल माफिया का खात्मा करने में नाकाम
बैतूल। जिले में कोयला माफिया को खत्म करना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नही है। कलेक्टर ने कई बार प्रयास किए लेकिन आज तक काेयले के काले कारोबार पर अंकुश नही लगा पाए हैं। एक बार फिर से कोयले की अवैध खदानें बनाकर कोयले का खनन और परिवहन करने की शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। जेसीबी की मदद से कोयले की अवैध खदानों को बंद कराया गया है। अब इन खदानों में कब तक खनन प्रारंभ नहीं होता है यह तो आने वाले दिनों में ही सामने आएगा।
फिलहाल प्रशासन के सख्त होने से कोयला माफिया में हड़कंप जरूर मच गया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कोयला तस्कर के रूप में चिन्हित लोगाें पर जब तक प्रशासन और पुलिस के द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक इस नासूर का खात्मा होना संभव नही है।
देखें वीडियो:
टेमरू गांव के पास कोयला माफिया ने खोदी खदानें प्रशासन ने बंद कराई। pic.twitter.com/gi1BRx8r9b
— live daily khabar (@livedailykhabar) March 2, 2023
प्रभारी खनिज अधिकारी भगवंत नागवंशी ने बताया कि खनिज इंस्पेक्टर वीरेंद्र वशिष्ठ के नेतृत्व में एक दल गठित कर टेमरु गांव भेजा था। दल ने टेमरु ग्राम में नदी के किनारे पांच सुरंग नुमा गढ्ढों को जेसीबी की मदद से मुरम और पत्थरों से बंद कर दिया है।