Chair race and song competition held: किराड़ समाज के हल्दी-कुमकुम में कुर्सी दौड़ और गीत प्रतियोगिता हुई
श्रीराम जी की स्तुति और दीप यज्ञ के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम में लिया निर्णय हर गांव में पहुंचेगा हल्दी-कुमकुम समारोह
बैतूल। जिला किराड़ समाज महिला संगठन बैतूल द्वारा किराड़ भवन, सदर बैतूल में भव्य हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन की महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिमैया की अध्यक्षता एवं महामंत्री श्रीमती प्रेमलता झपाटे के सफल संचालन में यह आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम जी की स्तुति और दीप यज्ञ के साथ की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं का तिलक लगाकर सम्मान किया गया और उन्हें श्रृंगार सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई। आयोजन को और अधिक रंगीन बनाने के लिए कुर्सी दौड़ और गीत प्रतियोगिता जैसी उत्साहवर्धक गतिविधियां भी कराई गईं।
अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिमैया ने बताया जिला किराड़ समाज महिला संगठन का मुख्य उद्देश्य हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम के माध्यम से जिले के हर गांव तक संगठन को पहुंचाना और मातृशक्ति को संगठित करना है। इस वर्ष अब तक ग्राम परमंडल, बलेगांव, मुलताई, सर्रा और बैतूल में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। आगामी दिनों में जिले के प्रत्येक गांव में इस कार्यक्रम का आयोजन कर अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा।
– स्व. श्रीमती मधुलिका गर्ग की स्मृति में होगा कैंसर जागरूकता शिविर
कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि स्वर्गीय श्रीमती मधुलिका गर्ग की स्मृति में आठवां निशुल्क कैंसर जागरूकता, जांच एवं उपचार शिविर दिनांक 8 फरवरी को सुबह 10 बजे न्यू बैतूल स्कूल, कोठी बाजार में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में कैंसर पीड़ित व्यक्तियों के लिए निशुल्क जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।