Ias amanbir singh bains: कलेक्टर ने थमाया जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को नोटिस

बैतूल।  कलेक्टर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गौतम अधिकारी की गंभीर लापरवाही उजागर हुई। कलेक्टर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए  जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फरमान दे दिया। दरअसल चिचोली एवं शाहपुर के सीडीपीओ द्वारा आईएमएएम कार्यक्रम के त्रुटिपूर्ण डाटा दे दिए। इसकी मॉनीटरिंग  जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को करनी थी लेकिन उनके द्वारा अनदेखी कर दी गई। इसी कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने  कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 23 से 60 वर्ष की सभी पात्र महिलाओं के आधार, समग्र, ई-केवायसी एवं आधार इनेबल्ड बैंक खाते खुलवाए जाएं। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत जिन लाड़लियों को छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान नहीं हुआ है, उनका सत्यापन कर शीघ्र ही राशि का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें।
आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शौचालय विहीन 146 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शौचालय निर्माण हेतु सीडीपीओ संबंधित जनपद पंचायत सीईओ से समन्वय कर तीन दिवस में कार्रवाई प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि किराए के भवनों में संचालित 336 आंगनबाड़ी केन्द्रों का आगामी 15 दिनों में भौतिक सत्यापन करें एवं उपलब्ध अन्य शासकीय भवनों में इन्हें स्थानांतरित करें।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने योजनांतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। प्रभातपट्टन एवं मुलताई में लक्ष्यानुरूप प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित सीडीपीओ को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पर्यवेक्षक संबंधित एएनएम से स्वास्थ्य विभाग के अनमोल पोर्टल से प्रथम बार गर्भवती महिलाओं का डाटा प्राप्त कर सत्यापन करें ताकि उनके क्षेत्र में कोई भी पात्र महिला योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।
उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि उनकी परियोजना के दस आंगनबाड़ी केन्द्रों के एसएएम बच्चों का स्वयं लगातार तीन माह तक अपने समक्ष माप लें एवं उनकी स्थिति का अवलोकन करें। साथ ही आगामी तीन दिनों में सभी एसएएम बच्चों के मल्टीविटामिन की उपलब्धता की वास्तविक स्थिति से अवगत कराएं। उन्होंने
कलेक्टर  ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में आवश्यकता के आधार पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेनेटरी पैड बैंक तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य स्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम की जिला स्तरीय कार्यशाला 15 मार्च तक आयोजित करें। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक प्रत्येक माह की 25 से 27 तारीख के मध्य आयोजित करें। उन्होंने पाढर के एनआरसी को शाहपुर स्थानांतरित करने के प्रस्ताव तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button