Hailstorm In Betul : आमला क्षेत्र के गांवों में फिर ओलों की बारिश से हुई बर्बादी

रविवार को बैतूल जिले में बेमाैसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, तेज हवा ने मचाया कहर

Today Betul News : बैतूल। मौसम का कहर एक बार फिर से बैतूल जिले के आमला विकासखंड पर बरप रहा है। रविवार शाम को तेज हवाओं के साथ शुरू हुई ओलों की बारिश ने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। तेज हवा से पेड़ गिर गए और बिजली के पोल भी उखड़ गए हैं।बारिश का दौर लगातार जारी रहने से सड़कों पर पानी भर गया है। खेतों में तो बर्फ की चादर बिछी हुई है।

देखें वीडियो में कैसे हुई ओलों की बारिश-

 

आमला ब्लाक के बड़ाखारी में भी भारी बारिश,  ओलावृष्टि से गई लोगों के मकान की छत पर लगे टीन उड़ गए।गांव के दुर्गेश यादव ने बताया कि उसके घर की भी चार शीट उड़ गई हैं। ग्राम देव पिपरिया में हवा के साथ ओलावृष्टि और जोरदार बारिश हुई। सेमरिया में भी कई मकानों की सीट उड़ने के साथ ही बिजली के पोल भी उखड़ जाने से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है।

ग्राम पंचायत कलमेश्वरा के बोदडूढाना में भी ओलों और बारिश से नुकसान की खबर मिली है। ग्राम पंचायत कलमेश्वरा के पाचनजोत ग्राम में ओलों की चादर खेतों और मकान की छत पर बिछ गई। तिरमहू क्षेत्र के अलावा आस पास के गांवो में भी तेज बारिश होने से नुकसान पहुंचा है।

बैतूल जिले के शाहपुर विकासखंड में आने वाले गांवों में भी ओलावृष्टि से खासा नुकसान हुआ है।पहावाड़ी , टेकरीपुरा,रायपुर गांव में बड़े ओले गिरने से कई लोगाें के घरों की छतों को नुकसान पहुंचा है।बैतूल शहर सहित भैंसदेही, भीमपुर विकासखंड में भी बारिश और ओले गिरने की खबर मिल रही है। आमला क्षेत्र के लखन यादव ने बताया कि अचानक बेमौसम हुई बारिश एवं तेज रफ्तार से चलने वाली आंधी तूफान से कई घरों की एवं पशु शेड की छत उड़ गई हैं। जगह-जगह पेड़ गिरे हुए जिससे सड़क पर जाम लगा हुआ है। कहीं पेड़ के नीचे खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरा हुआ है जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button