विषाक्त भोजन परोसने वाले समूह को हटाया, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस

बैतूल। घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत छतरपुर पंचायत के केरिया उमरीढाना गांव के आंगनवाड़ी और प्राइमरी स्कूल के बच्चों के भोजन करने के बात बीमार होने के मामले में स्व सहायता समूह को हटाने की कारवाई कर दी गई है। इसके अलावा स्कूल के दो शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
दरअसल गुरुवार को केरिया उमरीढाना के प्राथमिक स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मध्यान्ह भोजन में कढ़ी-चावल दिया गया था। इसे खाने के बाद बच्चे घर गए तो उल्टी और दस्त से एक के बाद एक पीड़ित हो गए। सभी को देर रात तक एंबुलेंस से से घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । भोजन में गड़बड़ी होने की वजह से मध्यान्ह भोजन बनाने वाले सरस्वती सहायता समूह को ब्लैक लिस्ट कर हुए हटा दिया है। मध्यान्ह भोजन का काम वर्तमान में शाला प्रबंधन समिति को दिया गया है। प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका उर्मिला कवड़े एवं अंजू रानीबाला को नोटिस जारी किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आरती सरकार को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।खाद्य सुरक्षा की टीम ने तेल, हल्दी, कढ़ी, चावल और मही के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।