Gayapan : गोधना में नल-जल योजना हुई ठप्प, पानी को तरसे ग्रामीण
जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीण, आंदोलन की दी चेतावनी
बैतूल। चिचोली जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोधना में विगत वर्ष शुरु हुई ग्राम की नल जल योजना ठप्प हो गई है। इससे ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं। शुरुआत में तो इस योजना से ग्रामीणों की प्यास बुझी, लेकिन उसके बाद से ही ग्राम की नल जल योजना का संचालन सही तरीके से न होने के कारण ये बंद हो गई। इसके कारण ग्रामीणों को लंबे समय से पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा इस योजना के संचालन में रुचि नहीं ली गई है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है।
मंगलवार को गोधना के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के नेतृत्व में जनसुनवाई में पहुंचकर नल जल योजना चालू करवाने की मांग की। ग्रामीण कलीराम परते, राहुल उइके ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। पूर्व में भी तहसीलदार को आवेदन दिया था, उन्होंने योजना चालू करवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक योजना चालू नही हुई। इस दौरान ग्राम सभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह इवने, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा नेता कलीराम परते, राहुल उईके सहित मोर्चा के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Shikayat : चोपना के मोक्षधाम और तालाब पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा… यह पढ़े
विभाग और ठेकेदार के बीच उलझ गई योजना
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर नल जल योजना जल्द से जल्द चालू नही होती हैं तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह इवने ने बताया कि यह योजना चालू करवाने के लिए पीएचई विभाग चिचोली के अधिकारियों से बात की तो उनका कहना हैं कि हमने ग्राम पंचायत को नल जल योजना चालू कर हैंडओवर कर दिया हैं। जब ग्राम पंचायत में नल जल योजना चालू करने के लिए कहते हैं तो ग्राम पंचायत द्वारा कहा जाता हैं कि यह योजना हमें ठेकेदार एवं विभाग द्वारा हैंडओवर नही की गई हैं। ग्राम पंचायत एवं ठेकेदार व पीएचई विभाग के कारण ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्राम में पानी की समस्या को लेकर पूरा ग्राम परेशान हैं।