Betul : सरकार और जनप्रतिनिधियों की नाकामयाबियों को बताने जिले में निकालेंगे पोल खोल यात्रा

सरकार और जनप्रतिनिधियों की नाकामयाबियों को बताने जिले में निकालेंगे पोल खोल यात्रा

बैतूल। आमला-सारनी विधानसभा गोंगपा प्रत्याशी रहे समाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता राकेश महाले ने बुधवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा भाजपा की सरकारी विकास यात्रा की सच्चाई जनता को बताने पोल खोल यात्रा जिले में निकाली जाएगी। आमला-सारनी विधानसभा सहित पुरे जिले में जनता के बीच जाकर मौजूदा सरकार और जनप्रतिनिधियों की नाकामयाबियों, 10 साल फर्जी आदिवासी संसद को बनाकर आदिवासी के अधिकार हकमारी, सारनी में पावर प्लांट लगाने, कोल माइंस खोलने, स्थानीय लोगों को रोजगार, पलायन, महंगी शिक्षा, मंहगी स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार के अवसर, मुलभुत सुविधाओं को लेकर जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया जनता को गुमराह करने घोषणाओं के शिलान्यास करने से विकास यात्रा का दिखावा कर वोट लेने की चुनावी रणनीति का हिस्सा मात्र है। मौजूद सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, परन्तु भ्रष्टाचार के कारण सही व्यक्ति तक असल जरूरतमंदों तक उन योजना फायदा नहीं पहुच रहा है। सरकारी त्रुटियों के कारण जनमानस की आर्थिक हालत गम्भीर हैं। मंहगाई बढती जा रही है, नौकरियां चली गई है, धंधा खराब हो गया है, जिसके चलते घर चलाना, बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो रहा है। जनता से योजनाओं का फायदा देने के लिए रिश्वत मांगी जाती है।

Action: नगर पालिका ने अस्पताल के सामने से हटाया अतिक्रमण…. यह पढ़े

इन मांगों को लेकर निकलेंगी यात्रा

उन्होंने बताया जल-जंगल जमीन जीवन बचावो आंदोलन मप्र, जय आदिवासी युवा शक्ति जयस, गोंडवाना समग्र कांर्ति आंदोलन मप्र, भीमा आर्मी मप्र, अम्बेडकरी विचारक के तत्वाधान में निकलने वाली पोल खोल यात्रा में भ्रष्टाचार को खत्म करने, सरकारी रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करने के लिए, अतिथि शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए, आशा कार्यकताओं, सहयोगी, कोटवारो की वेतन वृद्धि, विद्युत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की जायज मांगों को पुरा, अपनी मेहनत का अनुरूप वेतन समाजिक सुरक्षा दिलाने, पुलिस का ग्रेड पे बढाने व साप्ताहिक अवकाश दिलाने के लिए, किसानों को उनकी उपज का पुरा दाम एमसपी व कर्ज मुक्त करने, पुरानी पेंशन लागू करने के लिए, समान शिक्षा लागु करने, सभी क्षेत्रों में महिलाओं को नेतृत्व दिलाने के लिए, एससी, एसटी, ओबीसी व सर्व समाज आर्थिक समाजिक सुरक्षा पिछड़े ओबीसी के जातिगत जनगणना, जल-जंगल, जमीन, जीवन सबंधी अधिकार दिलाने के लिए, रोज़गार अस्पताल, मुफ्त सुलभ अनिवार्य शिक्षा दिलाने, तहसील स्तर पर बेहतरीन अस्पताल के लिए, पलायन रोकने स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर के लिए, जमीन का पट्टा, मुफ्त बिजली, और शुद्ध पीने के पानी के लिए, अपनी आने वाली पीढ़ी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य, युवाओं, किसानों मजदूरों, महिलाओं के हक अधिकारों अपने संवैधानिक अधिकारों मौलिक अधिकारों की जनजागृति के लिए और लोकतंत्र में जनता को अपने संवैधानिक अधिकार वोट के अधिकार की ताकत को बताने के लिए जन-जन तक चेतना पोल खोल जागरूक यात्रा निकाली जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button