Shikayat : चोपना के मोक्षधाम और तालाब पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा

आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

बैतूल। प्रशासन की लापरवाही के चलते चोपना क्षेत्र में तालाब पर दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है। अतिक्रमण होने से तालाब का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। ऐसा ही हाल मोक्षधाम का है। मोक्ष धाम भी अवैध अतिक्रमण की चपेट में है। चोपना क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की है।

Hadsaa : अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, तीन घायलयह पढ़े

ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि मौजा चोपना नं 2 के खसरा नं 112 भूमि के पश्चिम मेंढ़ में लगी शासकीय भूमि के आजूबाजू में ममता उसके पुत्र शुभंकर, सूरज ने अतिकमण कर खेत बना लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस भूमि पर निस्तार तलाब निर्मित है। अतिक्रमण के चलते तालाब का अस्तित्व खत्म हो गया है। अनावेदकों ने खसरा नंबर 111 में भी कब्जा कर लिया है यह मोक्ष धाम की भूमि है। अतिक्रमण के चलते ग्रामीणों को अंतिम संस्कार में भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामपंचायत चोपना को पूर्व में की गई है, लेकिन अनावेदक किसी भी स्थिति में उक्त अतिक्रमण हटाने को तैयार नही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस मामले में उचित जांच कर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में विवेक, मनजीत, मिथुन विश्वास, श्रीवी विश्वास, संजीत सरकार, अनूप विश्वास अमर विश्वास, रमन चौधरी, अनिल विश्वास, तपन मंडल, सुभाष सरदार, सुगल विश्वास, जगदीश मंडल, रबिन विश्वास, रमेश वैद्य, खगेन विश्वास, सपना सरकार, पुष्पा विश्वास, नवकुमार, टीना विश्वास, सुनीता विश्वास, अरुप सरकार, जगन विश्वास रितेश सरकार, नेतालाल, मदन, अमित, दीपिका, आकाश, कृष्णा, निहाल, मीनाक्षी मंडल, जगबंधु, विश्वनाथ, आकाश, नारायण, सुजीत मृदुल, भागीरथ, दिलीप, दीनबंधु सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button