Fraud : पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन युवकों से ठगी

Fraud with three youths in the name of getting job in police

बैतूल। पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए चिचोली ब्लाक के 3 युवकों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चिचोली पुलिस के खिलाफ कार्यवाही में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए है। शिकायतकर्ता युवक फुलेसिंह, श्याम किशोर, महेश का कहना है कि पिछले माह गोधना क्षेत्र के शानू पिता कालूराम कवडे ने पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे एक-एक लाख की ठगी कर ली थी। इस मामले की शिकायत उन्होंने चिचोली थाने में की थी लेकिन शिकायत के करने के एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चिचोली पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पीड़ित युवकों का कहना है कि ठगी के चलते उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है, कर्ज लेकर उन्होंने शानू कवड़े को पैसे दिए थे, ना उनकी नौकरी लगी, न हीं अब उनके पैसे वापस लौटाए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता युवकों ने बताया कि चिचोली थाने में और पुलिस अधिक्षक को लिखित शिकायत की गई थी, लेकिन चिचोली थाने ने शानू कवडे के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, और ना ही उसे गिरफ्तार किया। शानू की गिरफ्तारी नही होने पर 181 पर 3 बार शिकायत की गई जिसपर टी.आई चिचोली ने कहा कि पहले 181 से शिकायत उठाओ तभी शानू के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।

पीड़ित युवकों ने आरोप लगाया कि धोखाधड़ी के आरोपी को चिचोली पुलिस का खुला संरक्षण है। गिरफ्तारी नहीं होने से शानू धमका रहा है घर आकर कहता है कि एफ.आई.आर उठा लो नही तो झूठे मामले में फंसा दूगा। हम सभी शानू के डर और दबाव से दहशत में है। हमारे साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसका जिम्मेदार शानू कवडे होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button