Illegal mining Betul : अवैध रेत परिवहन करते पकड़े 17 ट्रकों के मालिकों से वसूला जाएगा 77 लाख रुपये का जुर्माना

Owners of 17 trucks caught transporting sand illegally will be fined Rs 77 lakh

Today Betul News : बैतूल। चिचोली ब्लाक की रायल्टी पर घोड़ाडोंगरी तहसील की मालवर खदान से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पकड़े गए 17 ट्रकों पर 77 लाख रुपये का जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।

14 अप्रैल को सुबह ग्राम पंचायत मालवर की सरपंच सहनवती कवड़े और ग्रामीणों ने मिलकर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 17 वाहनों को रास्ते में रोक लिया था। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ने जब जांच की तो पाया कि वाहनों में रेत भरी हुई है और जो रायल्टी है वह चिचोली विकासखंड की खदान की है। इस पर अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला होने के कारण ट्रकाें को जब्त कर चोपना पुलिस के हवाले कर दिया गया था।

अब खनिज और राजस्व विभाग की टीम के द्वारा ट्रकाें में भरी हुई रेत का माप किया गया और उसके आधार पर जुर्माना अधिरोपित किया गया है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर के माध्यम से जब्त किए गए वाहनों के मालिकों को जुर्माना करने के संबंध में नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस जारी कर जुर्माना अधिरोपित करने के साथ ही जमा करने के बाद ही वाहनों को मुक्त करने का उल्लेख किया गया है।

रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने के इस मामले में खनिज विभाग के द्वारा भी प्रकरण बनाया गया है जबकि राजस्व विभाग ने भी प्रकरण दर्ज कर अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।17 वाहनों के मालिकों को अलग-अलग नोटिस जारी किए गए हैं और करीब 77 लाख रुपये का जुर्माना जमा करने के लिए कहा गया है।

चोरी का मामला क्यों दर्ज नहीं: Illegal mining Betul

किसी अन्य खदान की रायल्टी पर दूसरी ऐसी खदान जिसकी अनुमति ही नहीं दी गई है उससे अवैध उत्खनन कर रेत का परिवहन करने के मामले में प्रशासन के द्वारा चोरी का मामला आखिर क्यों दर्ज नहीं कराया जा रहा है। सामान्य तौर पर पुलिस एक वाहन भी पकड़ती है तो उसमें चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है। 14 अप्रैल को अवैध रेत से भरे वाहन पकड़े गए लेकिन 10 दिन बीत जाने पर भी न तो पुलिस ने मामला दर्ज किया है और न ही खनिज एवं राजस्व विभाग ने रेत चोरी का प्रकरण दर्ज कराने की जहमत उठाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button