Sasur Ki Pitai:बहू ने मां और भाई के साथ मिलकर ससुर को बेरहमी से पीट डाला

The daughter-in-law along with her mother and brother brutally beat up the father-in-law

बैतूल। पारिवारिक विवाद के चलते मायके में रह रही बहू के पास से नाती को लेने गए ससुर को बहू ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर बेरहमी से पीट डाला। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम घोघरी का है। जिला अस्पताल में भर्ती साईखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चारबन निवासी  किशन उईके ने बताया कि बुधवार शाम को वह ग्राम घोघरी में अपनी बहू के मायके अपने नाती को लेने के लिए गया था। वहां पर बहू ने नाती को ले जाने नही दिया और विवाद करने लगी। देखते ही देखते बहू के साथ उसकी मां और भाई भी आ गए और ईंट, पत्थर और डंडे से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसे  गंभीर चोट आई ।
जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से घायल अवस्था में उसे  जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button