boy's nose cut : युवक की काटी नाक, अब कान काटने की मिल रही धमकी, जानें पूरा मामला
Young man's nose cut off, now he is getting threats to cut off his ears, know the whole matter
जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की नाक काटे जाने की घटना सामने आई है। नाक काटने के बाद आरोपी युवक ने कटी हुई नाक पीड़ित युवक के हाथ में देकर कान भी काटे जाने की धमकी दी है। पीड़ित युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है।
कुत्ता, बिल्ली पालने वाले हो जाएं सावधान, पंजीयन कराकर चुकाना होगा शुल्क… यह पढ़े
दरअसल यह मामला छतरपुर के सिजारी गांव का है। पीड़ित मानिक राव अहिरवार की जमीन पर घसीटा ने मकान निर्माण कर लिया है। इसकी शिकायत पीड़ित युवक मानिक राव ने पुलिस से की। शिकायत करने के बाद से ही आरोपी घसीटा द्वारा युवक को परेशान कर धमकियां दी जा रही थी। 25 फरवरी को जब युवक खंभे पर चढ़कर लाइट सुधार रहा था। सुधार कार्य के दौरान घसीटा वहां आया और विवाद करने लगा। विवाद इतना बड़ा की घसीटा ने मानिक राव की नाक काट ली, जिससे वह लहूलुहान हो गया। विवाद के दौरान आरोपी युवक ने आगे भी कान काटे जाने की धमकी दी। लहूलुहान हालत में जब वह हाथ में नाक लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर भी देख कर हैरान हो गए। डॉक्टर ने फिलहाल पट्टी कर दी। इस घटना की शिकायत पुलिस से करते हुए मानिकराव ने आरोपी घसीटा पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।