Crime News: आठनेर के गोवंश प्रकरण में फरार आरोपी पति –पत्नी को महाराष्ट्र से दबोचा, एक आरोपी पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार
न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए
Crime News: बैतूल जिले के आठनेर में गौवंश वध , गौमांस बेचने के प्रकरण में फरार आरोपी सफदर कुरैशी (51 वर्ष) एवं उसकी पत्नी नाजिया कुरैशी (45 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 11, आठनेर को पुलिस ने महाराष्ट्र के अमरावती से गिरफ्तार किया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 15 सदस्यीय पुलिस दल तीन दिनों से अमरावती जिले में ही था।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 09/02/2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा इनका जेल वारंट जारी होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया।
*आरोपियों के विरुद्ध दर्ज मामला*
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी हामिद कुरैशी एवं फरार आरोपियों सफदर कुरैशी व नाजिया कुरैशी के विरुद्ध गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4/9, 5/9, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 298 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा जिलेवासियों से अपील की जाती है कि धार्मिक सौहार्द बनाए रखें एवं किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। यदि किसी को गौवंश वध या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 100/112 पर सूचित करें।