Betul mla : 11 मंदिरों में ध्वजा अर्पण कर विधायक डागा ने नव संवत्सर का किया स्वागत
MLA Daga welcomed the new year by offering flags in 11 temples
बैतूल। 22 मार्च गुढ़ी पाड़वा, चैत नवरात्र नव वर्ष के अवसर पर बैतूल विधायक निलय डागा ने बैतूल शहर के 11 मंदिरों में भगवान का पूजन कर नया ध्वजा समर्पित करते हुए हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 का स्वागत किया। उन्होंने जिलेवासियों को हिन्दू नववर्ष, पवित्र रमजान और झूलेलाल जयंती, गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दू नववर्ष के साथ ही मातारानी का नवरात्र का 9 दिनी पर्व आरंभ हो रहा है।
वहीं मुस्लिम भाईयों का पवित्र माह रमजान का भी शुभारंभ हो रहा है। हिन्दू भाई जहां व्रत रखेंगे वहीं मुस्लिम भाई रोजा रखेंगे। हमारे सिंधी भाईयों का पवित्र दिन भगवान झूलेलाल की जयंती और गुड़ी पड़वा भी 22 मार्च को ही है। श्री डागा ने बताया कि उन्हें पंचाग की ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन कहा यही जाता है कि ब्रह्मा जी ने पृथ्वी की रचना चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के दिन आज की थी।
हम भले ही किसी भी उपासना पध्दति को मानते हों लेकिन इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि हजारों सालों पहले जो पंचाग बिना कंम्प्यूटर और टेलीस्कोप के हमारे पूर्वजों ने बनाया था वो आज इस राकेट साइंस के युग में भी उतना ही कारगर है। इसलिए उसकी तिथियां हर संप्रदाय के लिए किसी न किसी तरह से विशेष है।
इन मंदिरों ने अर्पण किए ध्वज
विधायक निलय डागा ने मंगलवार सुबह प्रातः 7.45 बजे हनुमान अखाड़ा मंदिर टिकारी, सुबह 8.30 मोती वार्ड, हनुमान मंदिर बड़ वाले बाबा, सुबह 8.45 बड़ मातामंदिर अर्जुनवार्ड, सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर हमलापुर (स्कूल के पास ), सुबह 9.15 बजे माता मंदिर काली चट्टान, सुबह 9.30 बजे शिवमंदिर विनोबा वार्ड, सुबह 10.15 बजे माता मंदिर लोहिया वार्ड शंकर नगर, 10.30 बजे बिजासनी माता मंदिर गंज पुरानी कृषि मंडी, सुबह 10.45 बजे माता मंदिर गंज पेट्रोल पम्प मेकेनिक चौक, सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर तलैया मोहल्ला भगतसिंह वार्ड, 11.15 बजे मातामंदिर इंदिरा वार्ड, मुन्ना रघुवंशी के घर के पास स्थित मंदिर में पहुचकर पूजन अर्चन कर ध्वज अर्पित किया।