Big Crime News: चिचोली के बहुचर्चित SBM घोटाले में बड़ी कार्रवाई, SIT ने छिंदवाड़ा से दबोचे दो आरोपी

पुलिस की चार टीमें दबिश पर, इनामी फरारों की संपत्ति कुर्की की तैयारी

Big Crime News: बैतूल। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत ₹13.21 करोड़ की राशि में हुए बहुचर्चित गबन प्रकरण में चिचोली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने जिला छिंदवाड़ा के पारासिया क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सपना इवने, निवासी ग्राम हरदू शामिल है, जिस पर ₹44 लाख 41 हजार 900 रुपये के गबन का आरोप है। वहीं दूसरा आरोपी बीरबल रावत, निवासी ग्राम गोंडुमंदाई है, जिसने ₹1 करोड़ 5 लाख 59 हजार रुपये की राशि का गबन किया है। यह मामला थाना चिचोली में दर्ज अपराध क्रमांक 163/25 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 409, 34, 120 (बी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) लगाई गई है।

गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई। टीम ने गहन तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग, बैंक लेन-देन और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।छिंदवाड़ा जिले के पारासिया क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धरदबोचा। इस कार्रवाई में साइबर सेल बैतूल और थाना चिचोली की संयुक्त टीम भी शामिल रही। मामले के अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

इनाम घोषित किया

एक फरार आरोपी पर ₹10 हजार और चार फरार आरोपियों पर ₹5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया है। सभी आरोपियों के बैंक खाते सील कर दिए गए हैं। फरार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों की जानकारी एकत्र की जा रही है और उनकी कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस की चार टीमें इंदौर, भोपाल, बालाघाट, गोंदिया (महाराष्ट्र) सहित कई अन्य स्थानों पर दबिश दे रही हैं। SIT और साइबर सेल की टीमें लगातार आरोपियों के नेटवर्क और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया स्वयं पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और आमजन से अपील की गई है कि यदि इस गबन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी उनके पास हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button