Chaitra Navrartri : समाज सेवा में भी अग्रणी बना शंकर नगर का माता मंदिर, बच्चियों को वितरित किए किड बैग

bachchiyon ko vitarit kie kid baig Shankar Nagar's Mata Mandir also became a leader in social service, distributed kid bags to girls

नवरात्र में भक्तिमय हुआ माहौल, नवमी पर होगा भंडारा

बैतूल। शंकर नगर में स्थित 105 वर्षीय प्राचीन श्री माता मंदिर में अष्टमी के मौके पर सुबह से ही श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर में पूजा अर्चना के विशेष कार्यक्रम हुए। कन्या पूजन के कार्यक्रम भी संपन्न किए गए। इस अवसर पर मंदिर समिति के एक सदस्य द्वारा गरीब बच्चियों को किड बैग वितरित किए गए। किड बैग में बच्चों को पानी की बोतल, चॉकलेट, पेंसिल, कलर पेन, फ्रूटी भी दी गई। किट बैग पाकर इन बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था।


श्री माता मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार नवरात्र पर्व के अवसर पर समिति के द्वारा सभी दानदाताओं का आभार और आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा महा आरती की करवाई जा रही है। प्रतिदिन मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। ज्योति कलश और पूजन की देखरेख समिति के सक्रिय सदस्य जित्तू साहू और अनिल पाखरे कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हुआ है। इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा, स्थापना, पूजन, पंच कुंडीय महायज्ञ का भी सफलता पूर्वक आयोजन किया गया था। मंदिर जीर्णोद्धार के बाद से ही यहां रोजाना सैकड़ों की तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं, वहीं नवरात्रि के अवसर पर यहां श्रद्धालु मनोकामना के साथ पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति के दीपक साहू ने बताया कि बुधवार को अष्टमी के अवसर पर शाम 7 बजे से हवन पूजन किया गया। गुरुवार नवमी पर विशाल भंडारा 1 से 4 बजे तक होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button