Balajipuram news:मां ताप्ती का जल लेकर आज रामेश्वरम जाएगी बालाजी यात्रा
Balajipuram news:मां ताप्ती का जल लेकर आज रामेश्वरम जाएगी बालाजी यात्रा
बैतूल। जिले के मूलतापी से अवतरित सूर्यपुत्री मां ताप्ती के पवित्र जल से रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग का अभिषेक होगा और इस पावन अभिषेक का सौभाग्य मिलेगा उन तीर्थयात्रियों को जो 6 फरवरी को दक्षिण भारत जा रही बालाजी यात्रा में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि भारत के पांचवेधाम श्री रूकमणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूल से हर साल बालाजी यात्रा में करीब सौ श्रध्दालु शामिल होकर विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन करते हैं।
बालाजीपुरम संस्थापक सेम वर्मा ने बताया कि करीब 100 यात्री इस साल यात्रा में शामिल हो रहे हैं जिनमें 85 साल के बुजुर्ग भी हैं तो 5 साल के बच्चे भी शामिल हैं। सभी के आवास, यात्रा, लोकल आवागमन, ट्रेन यात्रा की व्यवस्था पूर्व से ही कर दी गई है। यात्रियों के सेवा और व्यवस्था के लिए भी एक दल जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Balajipuram news:मां ताप्ती का जल लेकर आज रामेश्वरम जाएगी बालाजी यात्रा
इस साल 6 फरवरी से 15फरवरी तक बालाजी यात्री दक्षिण भारत के विभिन्न तीर्थस्थलों का दर्शन करेंगे। इनमें कन्याकुमारी के मंदिर, पद्मनाभ मंदिर, रामेश्वरम, धनुषकोटि, मीनाक्षी मंदिर मदुरई, श्रीरंगम, महालक्ष्मी स्वर्ण मंदिर, कामाक्षी मंदिर, कांचीपुरम आदि डेढ़ दर्जन से अधिक तीर्थस्थल शामिल हैं। सूर्यपुत्री मां ताप्ती के पवित्र जल को 6 फरवरी की सुबह लाया जाएगा जिसे यात्रा में साथ ले जाकर रामेश्वरम के ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया जाएगा।
बालाजीपुरम के प्रमुख पुजारी असीम पंडा स्वामी ने बताया कि बालाजी यात्रा बालाजीपुरम से सोमवार 6 फरवरी को शाम 5 बजे विशेष आरती कर बैतूल स्टेशन के लिए गाजे-बाजे से निकलेगी। यहां प्लेटफार्म एक पर करीब 6 बजे सभी यात्री और परिजन पहुंच जाएंगे। बैतूल के नागरिकों ने भी यात्रियों की विदाई के लिए भोजन-पानी आदि की व्यवस्था की है। करीब 7.30 बजे ट्रेन से सीधे कन्याकुमारी के लिए यात्री रवाना होंगे। 15 फरवरी को दोपहर जीटी एक्सप्रेस से यात्रा वापस लौटेगी।