MPPSC EXAM : बैतूल जिले में 21 मई को 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा
परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित, नोडल अधिकारी नियुक्त, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए उडऩदस्ता दल गठित
Today Betul Samachar- बैतूल_- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2022 रविवार 21 मई 2023 को प्रात: 10.00 से 12.00 एवं दोपहर 02.15 से 04.15 बजे तक, दो सत्रो में, जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
जिन 13 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी उनमें शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आठवां मिल चौक बांसपानी बैतूल, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बैतूलबाजार बालाजी मंदिर के पास बैतूलबाजार, शासकीय कृषि हायर सेकेण्डरी विद्यालय सीएम राइज स्कूल बालाजी मंदिर के पास बैतूलबाजार, शासकीय हाईस्कूल हनुमान मंदिर के पास सुभाष वार्ड हमलापुर बैतूल, जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिविल लाइन बैतूल, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्य हायर सेकेण्डरी स्कूल ईएलसी कंपाउंड के सामने बैतूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोठीबाजार बैतूल, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कांतिशिवा पेट्रोलपंप के पास बैतूल गंज बैतूल, शासकीय कन्या महाविद्यालय सदर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास बैतूल, विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय काशी तालाब के सामने सदर बैतूल, संजीवनी हायर सेकेण्डरी स्कूल अंबेडकर वार्ड इटारसी रोड बैतूल एवं लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल सदर लिंक रोड बैतूल शामिल हैं।
परीक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2022 के सुचारू रूप से संचालन एवं परीक्षा संबंधी कार्य के नियंत्रण हेतु कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक कक्ष क्रमांक जी-1 को परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07141-234240 है। डिप्टी कलेक्टर राजीव कहार को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कहार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 के नोडल अधिकारी भी होंगे।
उड़नदस्ता दल गठित:
जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 के आकस्मिक निरीक्षण के लिए आकस्मिक निरीक्षण (उड़नदस्ता) दल गठित किया गया है। दल में अनुविभागीय दंडाधिकारी शाहपुर अनिल सोनी, अनुविभागीय दंडाधिकारी बैतूल के.सी. परते, डिप्टी कलेक्टर राजनंदिनी शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैंसदेही रीता डेहरिया, कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार बैतूल अतुल श्रीवास्तव, कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं नायब तहसीलदार बैतूल वीरेन्द्र उइके एवं तहसीलदार आमला लवीना घागरे को शामिल किया गया है। दल में शामिल अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर परीक्षा के दौरान अनाधिकृत प्रवेश, अनाधिकृत भीड़ का जमाव, अनुचित साधनों का प्रयोग, आसपास शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ ही असामाजिक गतिविधियों, नकल करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध कार्रवाई करेंगे।
Hera Pheri movie : फिल्म हेरा-फेरी के सीन का किया सेम कॉपी, वीडियों देख आपकी भी छूट पड़ेगी हंसी
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त:
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2022 रविवार 21 मई 2023 को प्रात: 10 से 12 एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक, दो सत्रों में, प्रदेश के 52 संभागीय/जिला मुख्यालयों के परीक्षा केन्द्रों पर होगी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता के लिए संभागवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। परीक्षार्थी किसी भी तरह की गड़बड़ी व अव्यवस्था की शिकायत पर्यवेक्षकों से कर सकेंगे। आयोग द्वारा नर्मदापुरम संभाग के लिए एन.सी. नागराज, से.नि. उच्च न्यायिक सेवा (मो.नं. 97520-76098) को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। संभागीय पर्यवेक्षक परीक्षा तिथि 21 मई 2023 के एक दिन पूर्व जिले के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे।