Boy Died Due To Drowning: पानी से भरे गड्ढे मे डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौत
झल्लार थाना अंतर्गत ग्राम बासनेर खुर्द का मामला, शौच के लिए गया था बालक
Betul Crime News: बैतूल। झल्लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बासनेर खुर्द में 6 वर्षीय एक बच्चे की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। झल्लार थाना से मिली जानकारी के अनुसार बालक विष्णु राम पिता विजय सोमवार सुबह लगभग 10 बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ शौच के लिए गया था, तभी यह घटना हुई है।
गौरतलब है कि जिले में विगत 4 दिनों से लगातार बारिश का दौर चल रहा है, इसकी वजह से नदी तालाब सहित गड्ढों में पानी भरा गया है, यही कारण है कि बालक खेलते खेलते गड्ढे में गिर गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद उसके साथ वाले बच्चे और परिचितों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी, तभी परिजन मौके पर पहुंचे और बालक को गड्ढे से बाहर निकालकर झल्लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था।
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक के पिता विजय लोखंडे मजदूरी का काम करते हैं वे सुबह मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। बालक दूसरी कक्षा में पढ़ता था।अचानक हुई इस दुर्घटना में बच्चे की मौत से पूरे परिवार और गांव में दुख का माहौल है। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।