Bike Accident Betul : मिनी ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, दो घायल
आमला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चुटकी के समीप हुआ हादसा
TODAY BETUL ACCIDENT NEWS : बैतूल। जिले के आमला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम चुटकी के समीप बुधवार को मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जूनावानी निवासी हरण उइके अपने साथी संतोष और अलकेश धुर्वे के साथ बाइक से झीटापाटी से बेहड़ी जा रहे थे। चुटकी जोड़ पर मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे हरण उइके की गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। संतोष और अलकेश को गंभीर रूप से घायल होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।