Cable Theft : पारसडोह जलाशय के पास से चोरी कर लिए मोटर के केबल, पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर

Betul Crime News Today : बैतूल।  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने जिले की कमान संभालने के बाद किसानों के खेतों में मोटर, केबल  एवं अन्य सामग्रियों की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए महकमे को निर्देश दिए थे। इसी का परिणाम है कि किसानों की रिपोर्ट भी पुलिस थानों में दर्ज की जा रही हैं और चोरों को तत्परता से पकड़ने का काम भी थाना पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। सांईखेड़ा थाना क्षेत्र में भी पारसडोह जलाशय से पानी की मोटर में लगे केबल चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के द्वारा किसानों की परेशानी को तत्परता के साथ हल किए जाने से किसानों के द्वारा आभार भी जताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गौला निवासी राजेश पिता किसनाजी बारस्कर उम्र 40 साल ने सांईखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पचधार में स्थित खेत में पारसडोह जलाशय के किनारे पानी की मोटर में लगे केबल एवं बिजली के वायर लगे थे। 9 और 10 मई की रात में अज्ञात चोर ने उनकी चोरी कर ली। रिपोर्ट पर थाना साईखेडा में धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सिध्दार्थ चौधरी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी साईखेडा एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबिश देकर गजानंद पिता मूंगा पाटनकर उम्र 32 साल निवासी ग्राम गौला एवं भाऊराव पिता दौलतराव लोखंडे उम्र 37 साल निवासी ग्राम गौला थाना साईखेडा को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। आरोपियों से पूछताछ की तो उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार कर लिया। उनके पास से चोरी किए गए केबल वायर करीबन 100 फीट तथा बिजली के एल्यूमिनियम तार करीबन 675 फीट लंबा एवं चोरी मे उपयोग की गयी मोटर साईकिल जप्त की गई है । चोरी किए गए केबल एवं वायरों की कीमत करीबन 10,000 रूपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, सउनि प्रीतम सिंह प्रआर. 446 रामकृष्ण सिलारे, प्र. आर. 391 बलवीर मर्सकोले, चालक प्रआर. 205 सुखराम, आर. 603 विनोद साहू, आर. 410 अविनेश चौरे, आर. 585 नितेश सिरसाम, आर. 516 नरेन्द्र कुशवाह, आर. 454 संतराम उइके, सैनिक 233 मुंशीलाल का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button