राजनीति: कांग्रेस के वार पर भाजपा ने किया पलटवार, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष और 3 पार्षद भगवा रंग में रंगे

मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी ने फेंका पांसा

बैतूल। कहते हैं राजनीति में अवसर की ही सबको तलाश होती है। रीति–नीति और सिद्धांतो से ऊपर अवसर ही होता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों जिले की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है। जनता ने जिन लोगों को अपना वोट देकर जीत दिलाई है उनके द्वारा वोट मांगने के समय जिन सिद्धांतों का संकल्प दोहराया गया था, समय के फेर में उनसे ही विमुख हो रहे हैं।

ताजा घटनाक्रम बीजेपी और कांग्रेस में देखने को मिला है। नगर पालिका मुलताई की अध्यक्ष ने कांग्रेस का दामन थामा तो बीजेपी ने शाहपुर के नगर परिषद अध्यक्ष को भगवा रंग लगा डाला। बीजेपी से प्रत्याशी ना बनाने पर बगावत कर मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़कर जीतने वाली नीतू परमार ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के समक्ष समर्थकों के साथ एक मार्च को कांग्रेस का दामन थामा। बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका है, भले ही पार्टी उनको अपना नही मान रही थी लेकिन बड़ी संख्या में समर्थकों के कांग्रेस में जाने से मुलताई विधानसभा क्षेत्र में आक्सीजन पर चल रही बीजेपी को खासा नुकसान होने का आंकलन राजनीति की समझ रखने वाले कर रहे हैं।

कांग्रेस के इस वार की काट करते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को नगर परिषद शाहपुर के अध्यक्ष और तीन पार्षदों के साथ अन्य को पार्टी में शामिल कर पटलवार कर दिया है। इससे बीजेपी को क्या लाभ विधानसभा चुनाव में मिलेगा यह तो भविष्य के गर्त में है पर जिस तर्ज पर इन दिनों राजनीति चल रही है वह मत देने वालों के लिए किसी सबक से कम नहीं है।

रोहित विक्की नायक को भाया भगवा रंग
शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक सहित तीन पार्षद, कांग्रेस नेता अरूण तिवारी और तीन अन्य भाजपा में शामिल हुए।
बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र आर्य ने जारी प्रेस नोट में बताया कि शुक्रवार शाम को भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी पंकज जोशी ,सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिला प्रभारी सुजीत जैन, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला की उपस्थिति में शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, पार्षद कुसूम पिन्टू परमार, सुशीला मोनू पंद्राम, कमलेश प्रजापति भाजपा मे शामिल हो गए। इसके साथ ही शाहपुर के कांग्रेस नेता अरूण तिवारी और आशीष राठौर, विशाल देशमुख, सुशील घिडोडे भी भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल हुए सभी लोगो का पार्टी नेताओ द्वारा स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button