राजनीति: कांग्रेस के वार पर भाजपा ने किया पलटवार, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष और 3 पार्षद भगवा रंग में रंगे
मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी ने फेंका पांसा
ताजा घटनाक्रम बीजेपी और कांग्रेस में देखने को मिला है। नगर पालिका मुलताई की अध्यक्ष ने कांग्रेस का दामन थामा तो बीजेपी ने शाहपुर के नगर परिषद अध्यक्ष को भगवा रंग लगा डाला। बीजेपी से प्रत्याशी ना बनाने पर बगावत कर मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़कर जीतने वाली नीतू परमार ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के समक्ष समर्थकों के साथ एक मार्च को कांग्रेस का दामन थामा। बीजेपी के लिए यह बड़ा झटका है, भले ही पार्टी उनको अपना नही मान रही थी लेकिन बड़ी संख्या में समर्थकों के कांग्रेस में जाने से मुलताई विधानसभा क्षेत्र में आक्सीजन पर चल रही बीजेपी को खासा नुकसान होने का आंकलन राजनीति की समझ रखने वाले कर रहे हैं।
कांग्रेस के इस वार की काट करते हुए बीजेपी ने शुक्रवार को नगर परिषद शाहपुर के अध्यक्ष और तीन पार्षदों के साथ अन्य को पार्टी में शामिल कर पटलवार कर दिया है। इससे बीजेपी को क्या लाभ विधानसभा चुनाव में मिलेगा यह तो भविष्य के गर्त में है पर जिस तर्ज पर इन दिनों राजनीति चल रही है वह मत देने वालों के लिए किसी सबक से कम नहीं है।