Big Breaking: माफिया अतीक और अशरफ को कैमरों के सामने गोली मारी, दोनों की मौत

Big News Today: उत्तरप्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस की मौजूदगी में कैमरों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी, तभी तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है।
हत्याकांड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि जब मेडिकल कॉलेज के बाहर अतीक और अशरफ से मीडियाकर्मी सवाल पूछ रहे थे, तभी तीन लोगों ने आगे बढ़कर अतीक के सिर पर गोली मार दी। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है।