Welcome to BJP District President: विजय भवन में बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार का स्वागत, समर्थकों ने दी शुभकामनाएं
बैतूल। विनोबा वार्ड निवासी राजू पानकर ने विजय भवन में गणेश वार्ड के बूथ प्रभारी अंकित प्रधान, रवि माकोडे, बंटी धुर्वे और जगदीश सोनी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार का स्वागत किया। इस अवसर पर सुधाकर पंवार को तिलक लगाकर बधाई दी गई।
सुधाकर पंवार को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा गया। समर्थकों ने विजय भवन में उनका अभिनंदन किया और शुभकामनाएं प्रकट की। इस दौरान राजू पानकर, अंकित प्रधान, रवि माकोडे, बंटी धुर्वे और जगदीश सोनी ने सुधाकर पंवार को उनके नेतृत्व के लिए सराहा और पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस स्वागत कार्यक्रम में सुधाकर पंवार ने सभी समर्थकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलते हुए संगठन को और मजबूत बनाएंगे।