Liquor Smuggling: खंडवा से बैतूल लाई जा रही थी 32 लाख रुपये से से अधिक की शराब

मोहदा थाना पुलिस ने ने देसली गांव के पास मालवाहक वाहन में भरी शराब की 90 पेटी जब्त की

CRIME NEWS BETUL : बैतूल। खंडवा जिले की ओर से माल वाहक वाहन में भरकर लाई जा रही करीब 32 लाख रुपये कीमत की शराब मोहदा थाना पुलिस ने जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस के द्वारा सीमावर्ती जिलों के मार्गों पर नाके बनाए गए हैं। इसी के कारण अवैध रूप से शराब की तस्करी पकड़ी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा निर्वाचन 2023 के तहत चैकिंग नाका ग्राम देसली थाना मोहदा में खण्डवा-बैतूल मार्ग पर बनाया गया है। 21 अक्टूबर को पुलिस ने खंडवा की और से बैतूल जाते समय मालवाहक वाहन क्रमांक यूपी 15 एफटी 1984 को रोक कर चेक किया तो उसमें 95 कार्टून में व्हिस्की शराब पाई गई। जिसे खोलकर चेक करने पर 90 कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 750 एमएल के छह नग एवं 60 एम.एल. के पांच कार्टून में कुल 150 नग क्वाटर रखे पाए गए। कुल 450 लीटर शराब की कीमत करीब 32 लाख 53 हजार 500 रुपये जब्त की गई। पुलिस ने वाहन समेत आरोपी चालक सोनू कुमार पिता बालकिशन जाटव उम्र 39 साल निवासी किनोनी थाना रोहटा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।

साक्षीगणों के समक्ष कुल मसरुका 4653500 रुपये का जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती कमला जोशी एसडीओपी महोदय श्री भुपेन्द्र सिंह मोर्य के मार्गदर्शन में की गई सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा उनि नेपाल सिंह ठाकुर सउनि हुकुम बिल्लौरे, प्रआर 374 अहमद अली आर 126 रमेश चौहान एवं आर शम्भुदयाल चौरे आर 661 अमोलक चौहान आर जगदीश की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button