Betul : बाबासाहेब अंबेडकर की विचारधारा को समाज में घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता: बेले

हीरावाड़ी में विश्व रतन डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने किया भूमि पूजन

बैतूल। छिंदवाड़ा-बैतूल से लगी सीमा पर बसे ग्राम हीरा वाड़ी में मेहरा समाज समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य अतिथि शेषराव बंजारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेहरा समाज समिति जिला अध्यक्ष छन्नू बेले द्वारा की गई। विशेष अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत हीरावाड़ी ललिता चेतराम वट्टी, एचएन गोलाइस जनार्दन लोखंडे, भगवान निकोसे, सिंधुताई मधुकर, आनंद राव, सुदामा बचले, रमेसा कवडेती प्रमुख रूप से उपस्थित थे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पंचशील का ध्वजारोहण बैतूल मेहरा समाज समिति जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के सिद्धांत शिक्षित बनो, संगठित हो संघर्ष करो की विचारधारा को समाज में लाकर समाज को शिक्षित और संगठित करने पर अपने अपने विचार रखे।


ग्राम पंचायत हीरावाड़ी के आनंद डेहरिया ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मेरा उद्देश्य कई दिनों से मेरे ग्राम में डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा हमारे समाज में लाकर मूर्ति की स्थापना कर वह आज मेरा सपना पूरा होते हुए दिखाई दे रहा है। मेरे लिए आज यह गर्व का दिन है। समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बेतूल और छिंदवाड़ा जिले में मेहरा समाज बहुतायत में होने के बाद भी हमारे समाज में डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा ना होने के कारण आज हमारा समाज पिछड़ा हुआ है, जिन समाजों ने बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को अपने समाज में लाया, पद चिन्हों पर चला आज वह समाज उन्नति की ओर अग्रसर है। हमें जाति तोड़ो समाज जोड़ो का कार्य करना होगा, जिससे डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के मिशन को हम पूरा कर सके।

BrahmaKumaris: नारी शक्ति ही ला सकती है एक सभ्य समाज: ब्रह्माकुमारी मंजू बहनयह पढ़े

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में जनार्दन लोखंडे एचएन गोलाइस भाऊराव चंद्रपुरे, भगवान निकोसे, ब्लॉक अध्यक्ष मुलताई हरेंद्र उपराले, अजय उपराले, रामलाल उपराले, सिंधुताई साहेबू, सातरकर कलीराम पाटिल, सरपंच घाट पिपरिया शंभू दयाल बिहारे सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम हीरावाड़ी द्वारा किया गया एवं आभार समिति के पवन बछले ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा दानदाता बंजारी जनार्दन लोखंडे, भगवान निकोसे, रामदास, रामलाल उपराले, मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले, संजय डेहरिया, चंद्र सिंह बिहारे, पवन डहेरिया, आनंद डेहरिया, अनिल डेहरिया, ललिता वट्टी, सुनील बछले सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button