Blind Murder : पत्थर से सिर कुचलकर पत्नी को मौत के घाट उतारा, बोरे में शव भरकर बाइक से खेत ले जाकर मक्का के कड़बे में जला दिया
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पारिवारिक विवाद में की थी पत्नी की नृशंस हत्या, पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार किया
Blind Murder : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पारिवारिक विवाद में पत्नी का पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने के बाद पति ने बोरे में शव भरकर बाइक से खेत ले जाकर मक्का के कड़बे में जला दिया। खेत में जला हुआ शव मिलने के बाद पुलिस ने जब गुमशुदगी के मामलों की जानकारी जुटाई तो पता चला कि ग्राम उमरी निवासी रेखा पति प्रहलाद धुर्वे (उम्र 28 वर्ष) दो दिन से गायब थी।
मायके पक्ष ने शव के पास मिली पायल एवं हुलिये के आधार पर उसकी पहचान रेखा के रूप में की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की तो पता चला कि मृतिका का उसके पति प्रहलाद धुर्वे से देवपूजा को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने जब पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।
Blind Murder : पायल से हुई पहचान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम पांढरी में रोड किनारे किसान नंदलाल इवनाते के खेत में एक महिला का जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया गया कि शव अधजला था और मृतिका के वायें पैर में पायल पहनी हुई थी। प्राथमिक जांच के बाद मामला हत्या और साक्ष्य छुपाने का प्रतीत हुआ। मौके पर ही देहाती मर्ग और अपराध क्रमांक 103(1) एवं 238 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Blind Murder : मायके पक्ष से दो दिन से नहीं हुई थी बात
पुलिस द्वारा मृतिका की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से गुमशुदगी की जानकारी एकत्र की गई। ग्राम उमरी निवासी रेखा धुर्वे (उम्र 28 वर्ष) के परिजनों ने मृतिका के हुलिये और पायल के आधार पर उसकी पहचान की। रेखा के मायके पक्ष ने बताया कि वह दो दिन से लापता थी और आखिरी बार उसकी बातचीत दिनांक 05.01.2025 को हुई थी। फोन पर रेखा ने बताया था कि उसके पति प्रहलाद धुर्वे के साथ देवपूजा को लेकर विवाद चल रहा है।
Blind Murder : खेत में पानी देते समय पत्थर से सिर कुचला
पुलिस जांच में पाया गया कि मृतिका के पति प्रहलाद धुर्वे (उम्र 30 वर्ष) ने दिनांक 05.01.2025 की रात खेत में पानी देते समय देवपूजा को लेकर हुए विवाद के दौरान पत्थर से रेखा के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रहलाद ने शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से 3 किमी दूर एक मक्के के कड़बे के ढेर में ले जाकर जला दिया। आरोपी ने हत्या और साक्ष्य छुपाने की पूरी घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, खून से सना पत्थर, मृतिका का मोबाइल, खूनालूदा मिट्टी, शव बांधने में प्रयुक्त रस्सी, घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए खून लगे कपड़े जप्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की विस्तृत जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से जुड़े सभी सबूतों का गहन विश्लेषण कर न्यायालय में मजबूत केस प्रस्तुत किया जाएगा।
Blind Murder : खुलासे में इनका रहा योगदान
इस प्रकरण के सफल खुलासे में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई मयंक तिवारी, थाना प्रभारी मुलताई राजेश सतनकर, प्रभारी एफएस एल निरीक्षक आबिद अंसारी, चौकी प्रभारी पट्टन नेपाल सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक विशाल चौरसिया, सेवाराम पवार, लक्ष्मीकांत, डूमलेश्वर , सैनिक दिनेश रघुवंशी एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।