Betul : शिव विवाह उत्सवः काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ को लगाई गई सगुन की हल्दी
भक्तों ने एक दूसरे पर लगाए हल्दी के छापे, मांगलिक गीतों से गुंजायमान हुआ शिवालय
बैतूल। थाना महाकाल चौक कोठी बाजार स्थित शिवालय में बुधवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ को शगुन की हल्दी लगाई गई। इसके बाद बाबा को मेवे का भोग लगाकर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शादी से पूर्व की रस्मों को महिलाओं द्वारा निभाई गई। हल्दी रस्म में सभी भक्तों ने भी एक दूसरे पर हल्दी के छापे लगाएं। खूब मौज मस्ती के साथ हल्दी खेली गई।
हल्दी की रस्म के लिए महिलाओं की टोली सुबह 10 शिवालय पहुंच गई थी। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ का विशेष राजसी-स्वरूप में श्रृंगार कर आरती व भोग लगाया गया। एक तरफ मंगल गीतों का गान हो रहा था दूसरी तरफ बाबा को हल्दी लगाई जा रही थी। मांगलिक गीतों से शिवालय गुंजायमान हो रहा था। ढोलक की थाप और मजीरे की खनक के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित गीत गाए गए। पारंपरिक शिव भजनों में दुल्हे की खूबियों का बखान किया गया।
Betul : लुट रहे गन्ना उत्पादक किसान, आंखें बंद किए बैठा प्रशासन… यह पढ़े
16 को त्रयंबकेश्वर भगवान को लगेगी मेहंदी
समिति के संरक्षक अक्षय तातेड़ ने बताया कि शिव भक्तों द्वारा विवाह रस्में पूरे पारंपरिक तरीके से निभाई जा रही है। 16 फरवरी गुरुवार के दिन बाबा त्रंबकेश्वर को मेहंदी लगेगी। इसके बाद 17 फरवरी दिन शुक्रवार को रामेश्वरम स्वरूप की पूजा अर्चना की जाएगी। इसी दिन रात्रि 8 बजे संगीत कार्यक्रम होगा। शिव भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर व मां पार्वती संग दाम्पत्य सूत्र में बंधे थे। थाना महाकाल स्थित शिवालय से भी उस दिन धूमधाम से भगवान शिव की बारात निकलेगी। मेहंदी, संगीत कार्यक्रम और शिव बारात को लेकर लेकर तैयारी तेज हो गई है। समिति ने शिव भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिव बारात में शामिल होने का आग्रह किया है।