Big Accident : बैतूल–इंदौर हाईवे पर बाइक को टक्कर मारने वाली टवेरा को ग्रामीणों ने फूंक डाला
टवेरा और बाईक की टक्कर में तीन युवकों के घायल होने से नाराज थे ग्रामीण

Today Betul News : बैतूल। बैतूल–इंदौर नेशनल हाईवे 59 ए पर चिचोली थाना क्षेत्र के जोगली गांव के पास बाइक को टक्कर मारने वाली टवेरा में तोड़फोड़ करने के बाद उसको ग्रामीणों ने फूंक डाला। टवेरा जीप ने बाईक को टक्कर मार दी थी जिससे बाईक सवार तीन युवक घायल हो गए थे। इससे ग्रामीण नाराज हो गए और टवेरा को आग के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर ग्राम जोगली मिर्जापुर जोड़ के समीप शुक्रवार रात में बाईक पर सवार होकर ग्राम महुपानी से टीका कार्यक्रम से खोखरा आ रहे प्यार सिंह पिता काली कुमरे 40 वर्ष निवासी सेंदूरजना, भूता पिता सूरजलाल उम्र 35 साल निवासी खोकरा और अमित पिता भूता सिंह निवासी खोकरा को टवेरा ने टक्कर मार दी।
फोरलेन पर डिवाइडर बनने के कारण तीनों युवक बाईक से विपरीत दिशा से चल रहे थे। सामने से प्रकाश पिता पूरनलाल कालभोर उम्र 24 निवासी निरगुड़ मुलताई बालाडोंगरी टवेरा से आ रहा था। रास्ते में बाइक से टक्कर हो गई। प्रकाश ने बताया कि टक्कर होने के बाद घायलों को एक दूसरे वाहन से चिचोली अस्पताल लेकर आया और भर्ती कराया गया और जब वापस गाड़ी के पास गया तो 30-40 लोगों की भीड़ ने टवेरा में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित भीड़ को देखकर वह भाग गया। सुबह वापस आया तो जीप जली हुई हालत में मिली। इस मामले की शिकायत चिचोली थाने में की है।