Effigy of MP Ramesh Bidhuri burnt: प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सांसद रमेश बिधूड़ी का फूंका पुतला

भाजपा नेता के विवादित बयान के विरोध में बैतूल में कांग्रेस का प्रदर्शन


बैतूल। प्रियंका गांधी पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बैतूल में युवा कांग्रेस ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया और गंज स्थित दिलबहार चौक पर सांसद का पुतला दहन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल परते ने किया। उन्होंने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं की सोच इतनी गिर गई है कि वे महिलाओं का सम्मान करना तो दूर, उनके लिए अमर्यादित भाषा का उपयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं।

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी भाजपा की महिलाविरोधी सोच को उजागर करती है। प्रदर्शन के दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, अजय टंडन, सरफराज खान, युवा कांग्रेस ज़िला महामंत्री शेख़ अकीब, ज़िला महामंत्री विशाल धुर्वे, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सोनू राठौर भी मौजूद रहे। इनके साथ ही बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया। प्रदर्शन में शामिल प्रमुख कार्यकर्ताओं में कुणाल, सुरेश, गुड्डू, नासिर, बबलू, गोपाल, शुभम, आशीष, अजय, अतुल, फरहान, अभिराज, हर्ष, आर्यन, सुनील, पप्पू, देवेंद्र, अन्नू, श्याम, कारण, राजा, लक्की, सचिन, आकाश सहित सैकड़ों युवा साथी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जब तक रमेश बिधूड़ी सार्वजनिक रूप से माफ़ी नहीं मांगते, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button