Betul News : मप्र स्थायी कर्मी कल्याण संघ की रैली 20 को
Rally of MP Permanent Workers Welfare Association on 20th
मप्र स्थायी कर्मी कल्याण संघ की रैली 20 को
बैतूल। जायज मांगों को अब तक पूर्ण नहीं करने के विरोध में मप्र स्थायी कर्मी कल्याण संघ के द्वारा 20 मार्च सुबह 11:30 बजे कॉलेज चौक स्थित सागौन बाबा दरबार से विशाल रैली निकाली जाएगी। रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मुख्य वन संरक्षक और कलेक्टर को लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बुंदेले ने बताया दैनिक वेतन भोगी, स्थाई कर्मी, वन सुरक्षा समिति, चौकीदार और अंशकालीन कर्मचारियों की जायज मांगों को वन मंत्री ने पूर्ण किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन आज दिनांक तक मांगों को पूर्ण नहीं किया गया है।
स्थाई कर्मियों को चतुर्थ श्रेणी में नियमित करने, सातवां वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति विभागवार वरीयता सूची जारी करने, वेतन विसंगति दूर करने, अंशकालीन कर्मचारी को पूर्ण कालीन करने और वन सुरक्षा समिति चौकीदार को 10 वर्ष पूर्ण होने पर दैवेभो मानते हुए न्यूनतम वेतनमान का भुगतान करने, समय पर माहवार वेतन देने की मांग की जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त विभागों के दैनिक वेतन भोगी, स्थाई कर्मियों, अंशकालीन कर्मचारी, वन सुरक्षा समिति चौकीदारों से 20 मार्च दिन सोमवार को सागौन बाबा दरबार में उपस्थित होने का आह्वान किया है।