बैतूल अनाज मंडी: तुअर के दामों में तेजी, सोयाबीन लुढ़का
बैतूल मंडी के भाव-5 जून 2023
TODAY BETUL NEWS : बैतूल। तुअर के दामों में इन दिनों जबरदस्त तेजी का माहौल बना हुआ है। इस तेजी का लाभ तुअर की खेती करने वाले किसान उठा रहे हैं। सोमवार को बैतूल के बडोरा में स्थित कृषि उपज मंडी में तुअर की उच्चतम बोली 9000 रुपये लगाई गई। जबकि शनिवार को तुअर की नीलामी अधिकतम 8525 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से हुई थी।
एक ही दिन में करीब 500 रुपये की तेजी आने से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी तुअर के दामों में उछाल आएगा। हालांकि सोयाबीन के दामों में कमी आती जा रही है। शनिवार को सोयाबीन के अधिकतम दाम 5012 रुपये प्रति क्विंटल थे जो सोमवार को घटकर 4961 रुपये पर आ गए।