Betul news : चुनाव आते ही भाजपा ने शुरू की पहले फसाओ फिर बचाव की राजनीति

As soon as the elections come, the BJP started the politics of entrapment and then rescue.

आरोप: राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा टारगेट

बैतूल। कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरू शर्मा ने विगत दिनों जिला मुख्यालय पर की गई मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई को सुनियोजित राजनैतिक षड़यंत्र बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि छापामार कार्रवाई भ्रम पैदा करने और चुनावी फायदा लेने के लिए है। भाजपा नेताओं के इशारे पर व्यापारियों में भय पैदा करने के लिये छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

बैतूल बायपास: विधायक श्रेय न लें इसलिए भाजपा ने खोज लाए सांसद के पुराने पत्रयह पढ़े

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के दोहरे मापदंड का प्रमाण इस तथ्य से मिलता है कि आज तक प्रशासन द्वारा भाजपा नेताओं के प्रतिष्ठानों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई ना ही प्रशासन को इनके प्रतिष्ठानों की जांच करने की आवश्यकता महसूस हुई। उन्होंने कहा कि व्यापारियों पर की जा रही कार्रवाई चुनावी वर्ष में सिर्फ सनसनी फैलाने के उद्देश्य की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले सुनियोजित तरीके से जिला मुख्यालय पर मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की जाती है फिर भाजपा नेता भैया जी के कहने पर प्रशासन कार्रवाई को शिथिल कर देता है। ऐसे में ये पूरी कार्रवाई सवालों के घेरे में है। ऐसे काल्पनिक आधार पर कार्यवाही सिर्फ सनसनी फैलाने के लिये है। व्यापारियों को पहले धमका कर फिर फुसलाकर टारगेट किया जा रहा है। श्री शर्मा ने गंभीर सवाल उठाया कि इस पूरी कार्रवाई की क्या अहमियत है?

CM Shivraj Singh Chouhan: नहीं मनाएंगे इस बार जन्मदिन…  यह पढ़े

 यह है पूरा मामला

श्री शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बुधवार 1 मार्च को देर शाम आयुषी मेडिकल स्टोर, अग्रवाल काम्पलेक्स कॉलेज रोड बैतूल पर छापा मारा। इस कार्रवाई में मेडिकल स्टोर को सील बंद किया गया। इटारसी रोड स्थित दो अडलक मेडिकल स्टोर्स पर भी छापामार कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आर.एस. डेंटल हॉस्पिटल में भी जांच पड़ताल कर सी.एम.एच.ओ. डॉ. बौद्ध द्वारा सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया था। जांच दल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपेश पदमाकर, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, सहायक ग्रेड-3 अखिलेश मालवीय, आनंद धुर्वे सहित अन्य उपस्थित थे। इस पूरी कार्रवाई के बाद मेडिकल संचालक जिले में भाजपा के सूत्रधार कहलाने वाले भैया जी से मिले थे। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई महज चुनावी षड्यंत्र है पहले फसाओ फिर बचाओ की राजनीति है ताकि इसका चुनावी फायदा मिल सके।

दवाई विक्रेता संघ ने किया कार्रवाई का विरोध

गौरतलब है कि दवाई विक्रेता संघ द्वारा भी इसका विरोध किया जा रहा है। संघ ने सीएमएचओ को ज्ञापन देकर मेडिकल स्टोर सील करने की कार्रवाई को गलत बताया। संघ के अध्यक्ष मनजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में मेडिकल स्टोर संचालकों ने सीएमएचओ सुरेश कुमार बौद्ध से कहा कि मेडिकल स्टोर सील करने से पहले नोटिस देने की कार्रवाई की जाना थी। बिना नोटिस के मेडिकल स्टोर सील करना न्याय संगत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button