Mandi Bhav : गेंहू और सोयाबीन के दामों में आई गिरावट
Mandi Bhav: Fall in the prices of wheat and soyabean

Mandi –Bhav –Betul –बैतूल। कृषि उपज मंडी में सोमवार को गेंहू और सोयाबीन के दाम अचानक लुढ़क गए। समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी शुरू हो गई है लेकिन मंडी में ही ज्यादा किसान उपज बेचने के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को बैतूल जिले की बडोरा कृषि उपज मंडी में गेंहू के दाम न्यूनतम 1800 रूपये पर आ गए। सोयाबीन के न्यूनतम दाम भी 4800 रूपये पर आ गए।
देखें क्या रहे मंडी भाव :




