Betul : दबंगों ने स्कूल में घुसकर छात्र के साथ की मारपीट, तीन पर एफआईआर
तमाशा देख रहे शिक्षकों ने नहीं किया बीच-बचाव
बैतूल। आमला विकासखंड के ग्राम कूट खेड़ी में दबंगों ने स्कूल में घुसकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिस समय छात्र की पिटाई हो रही थी, वहां मौजूद शिक्षकों ने भी छात्र को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। परिजनों की शिकायत पर आमला थाने में तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल यह पूरी घटना छात्रा पर कमेंट करने के चलते हुई। छात्रा पर किए गए एक छात्र द्वारा कमेंट का खामियाजा दूसरे छात्र को भुगतना पड़ा। छात्रा के परिजनों ने स्कूल में घुसकर युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे छात्र का हाथ टूट गया और गंभीर चोटें आई है।
Attack: ऑइल मिल के संचालक पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी… यह पढ़े
परिजनों के अनुसार विशाल बिंझाड़े लगभग 2 बजे स्कूल परिसर में खड़ा था, तभी छात्रा ने किसी छात्र द्वारा अभद्र इशारे यह जाने की शिकायत परिजन से की । शिकायत मिलते ही तुरंत परिजन स्कूल पहुंचे और ग्राउंड में खड़े विशाल के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट की इस घटना में विशाल के हाथ में फैक्चर और गंभीर चोटे आई है। विशाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। छात्र ने बताया मारपीट के दौरान शिक्षक तमाशा देख रहे थे, बीच-बचाव करने नहीं आए। परिजनों ने इस घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर से कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने गुरुप्रसाद, अमूना, विजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है।