Crime news betul
बैतूल। नगर के भग्गूढाना क्षेत्र में स्थित श्री कृष्णा ऑइल मिल के संचालक पर सोमवार रात में अज्ञात हमलावर ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें राठी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें: Mining: रेत को लेकर गैंगवार : कांग्रेस नेता ऋषि दीक्षित का भाजपा से सवाल
गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि भग्गू ढाना में ऑइल मिल के संचालक दिनेश अग्रवाल पर अज्ञात आरोपी ने हथियार से हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।