Accident News Betul:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत , 2 गंभीर
Accident News Betul: Unknown vehicle hit the bike, one dead, 2 serious

Accident News Betul: मुलताई। ग्राम चिखली कला के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए थे जिनमे एक की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दी की हालत गंभीर है। घायलों को एनएचएआई एंबुलेंस से मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया था। दुर्घटना में घायल युवकों की उनके पास के दस्तावेज से पहचान पर परिजनों को सूचना दी गई।
घायल युवकों के पास से मिले दस्तावेज के अनुसार कमलेश पिता तुकाराम बनके निवासी मोरडोंगरी छिंदवाड़ा तथा शिव शंकर पिता गूंदू लाल ऊईके निवासी बेलखेड़ा मोहखेड़ के तौर पर हुई है। अन्य तीसरे की पहचान नही हो पाई है। अस्पताल में इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गई। तीनों युवक छिंदवाड़ा जिले के बताए जा रहे हैं जो वरुड महाराष्ट्र की कपास फैक्ट्री में कार्यरत है। संभवतः तीनों युवक वरुड से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे इसी दौरान दुर्घटना हुई जिससे तीनों घायल हो गए।
इधर एनएचएआई एंबुलेंस के आई कमलेश रघुवंशी ने बताया कि घायलों को तत्काल दुर्घटना स्थल से उठाकर एंबुलेंस से मुलताई के सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है जिसमें दो युवको की हालत गंभीर बनी हुई थी। उपचार के दौरान एक की मौत हो गई है।