5G In Betul : बैतूल में शरू हुई रिलायंस की 5G सेवा, तेज हुई इंटरनेट की स्पीड
5G In Betul: Reliance's 5G service started in Betul, Internet speed increased
Reliance’s 5G service in Betul : बैतूल। जिले के माेबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी सौगात रिलायंस जियो ने हिंदू नववर्ष पर दे दी है। बुधवार को रिलायंस जियो की मोबाइल सर्विस का लाभ ले रहे उपभोक्ताओं को 4G के बाद अब इंटरनेट की 5G सेवा मिलना प्रारंभ हो गया है।
5G की सुविधा वाले मोबाइल सेट में जैसे ही इंटरनेट के सिग्नल के साथ 5G लिखा हुआ नजर आया वैसे ही उपभोक्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उपभोक्ताआें को मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग करने में बेहद आनंद आ रहा है। इंटरनेट की स्पीड पहले की तुलना में दो गुना महसूस होने लगी है। 4G सेवा में वीडियो में होने वाली बफरिंग पूरी तरह से खत्म हो गई है। दरअसल रिलायंस जियो की 5जी सर्विस अब देश के 406 शहरों में पहुंच गई है। 5 जी रोलआउट की स्पीड में, रिलायंस जियो की प्रतिद्वंदी कंपनियां कहीं पीछे छूट गई हैं।
400 से अधिक शहरों में ट्रू 5 जी नेटवर्क लांच करने वाली जियो देश की पहली कंपनी बन गई है। नए लांच किए गए अधिकांश शहरों में 5 जी सेवा देने वाला रिलायंस जियो पहला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। बुधवार से मध्यप्रदेश में बैतूल के साथ विदिशा, देवास जिले में जियो ट्रू 5 जी सेवा शुरू हो गई है। अब तक जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 25 शहरों में जियो ट्रू 5 जी लांच कर चुकी है।