5th–8th Exam: पांचवीं और आठवीं की परीक्षा में जिस विषय का नकल प्रकरण बनेगा उसकी दो माह बाद देना होगा परीक्षा

5th–8th Exam: 25 मार्च से शुरू होंगे 

बैतूल। मध्य प्रदेश में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख  घोषित होने के बाद तैयारी शुरू हो गई हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के मुताबिक कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 मार्च नहीं बल्कि 25 मार्च से शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों की के कारण दोनों कक्षाओं की परीक्षा 23 मार्च को छुट्टी के दिन शुरू करने के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया था। जब इस पर बवाल मचा तो तारीख में संशोधन कर दिया। 23 मार्च को चेटीचंड जयंती है और पहले से ही सार्वजनिक अवकाश घोषित है। अब 23 मार्च को दोनों ही कक्षाओं की होने वाली दोनों गणित की परीक्षा 3 अप्रैल को होगी। बाकी समय सारणी 25 मार्च से यथावत रहेगी। परीक्षा सुबह नौ बजे से प्रारंभ होगी, जो साढ़े 11 बजे तक चलेगी।

नकल प्रकरण बना तो दो माह बाद होगी परीक्षा:

परीक्षाओं के संचालन को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने केंद्र अध्यक्षों के अधिकार बढ़ा दिए हैं। खासकर नकल रोकने को लेकर नियमों में बदलाव भी किया है। अब अनुचित साधनों व सामग्री से नकल करते हुए परीक्षार्थी पकड़ाते हैं तो उनके खिलाफ प्रकरण बनाया जाएगा। साथ ही पर्यवेक्षक को अपनी टिप्पणी भी लिखना होगी। उत्तर पुस्तिका को जब्त कर पर्यवेक्षक को केंद्र अध्यक्षों को प्रकरण सौंपना होगी। जहां केंद्राध्यक्ष को जांच करना है।
उत्तरपुस्तिका में जवाब नकल सामग्री से लिखे पाए जाने पर परीक्षार्थी का उक्त पेपर को निरस्त किया जाएगा। केंद्र ने इन प्रकरणों में केंद्र अध्यक्षों के निर्णय को अंतिम माना है। प्रकरण बनने और पेपर निरस्त होने की स्थिति में विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका को जांचने के लिए मूल्यांकन केंद्र पर नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थी उक्त विषय की परीक्षा दोबारा दे सकेंगे। मगर इसके लिए परीक्षार्थी को दो महीने का इंतजार करना होगा, लेकिन इन प्रकरणों को लेकर केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति जरूरी है। केंद्र ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नकल प्रकरण बनने के बाद परीक्षार्थी की बाकी विषय की परीक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सामान्य विद्यार्थी की तरह वह अन्य विषय की परीक्षा केंद्र पर दे सकेगा।

निजी स्कूलों में निगरानी होगी:

निजी स्कूलों में पांचवीं-आठवीं की परीक्षा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए समूह स्तर पर समिति बनाई जाएगी, जो नजदीक स्कूलों में परीक्षा से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेंगी। इसकी रिपोर्ट के लिए जिला राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों को देना होगी। उसके आधार पर नकल प्रकरण के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

यह है आठवीं की परीक्षा का टाइम टेबल: 

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आठवीं परीक्षा के टाइम टेबल के अनुसार 25 मार्च को विज्ञान का पहला पर्चा होगा। 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का पेपर होगा। 31 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर अथवा सामान्य हिंदी जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है का पेपर रहेगा। एक अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, सामान्य हिंदी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी, अन्य अथवा चित्रकला मूक बधिरों के लिए का पेपर रहेगा वहीं तीन अप्रैल को गणित का पेपर होगा।

यह है पांचवीं की परीक्षा का टाइम टेबल: 

केन्द्र द्वारा जारी पांचवीं की समय सारिणी के अनुसार 25 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का पेपर होगा। 27 मार्च को पर्यावरण अध्ययन, 29 मार्च को द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर अथवा सामान्य हिंदी जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है का पेपर रहेगा। 31 मार्च को अतिरिक्त भाषा सामान्य उर्दू, हिंदी, अन्य का पेपर और जबकि तीन अप्रैल को आखिरी पेपर गणित का होगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button