Lucky Draw Prizes: जलसा द सतरंगी प्रदर्शनी का लकी ड्रॉ पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन


बैतूल। महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित जलसा द सतरंगी प्रदर्शनी का लकी ड्रॉ पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। उल्लेखनीय है कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से महावीर इन्टरनेशनल संकल्प बैतूल टीम द्वारा हर वर्ष 2 दिन सतरंगी मेले और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। संस्था की मीडिया प्रभारी वीरा वंदना पगारिया ने बताया कि इस आयोजन से महिला उद्यमियों को एक सशक्त प्लेटफॉर्म मिलता है जिससे कि वे अपने व्यवसाय को बढ़ावा देकर आत्म निर्भर बनती है एवं उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।

इस आयोजन में हर वर्ष, सिर्फ़ बैतूल की ही नहीं बल्कि देश के अन्य शहरों से आयी हुई 40-45 महिला उद्यमी अपने अपने व्यवसायिक क्षेत्र में उन्नति प्राप्त कर अपने व्यवसाय को पहचान देती हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसमें शहर के नागरिकों ने बहुत उत्साह से सहभागिता की स्टाल के साथ ही यहां विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी थी जिसमें तुलसी डेकोरेशन मे प्रथम भावना सचिन शर्मा, द्वितीय श्वेता मिगलानी, तृतीय यामिनी कोसले, हिमा मेहता, डांस प्रतियोगिता प्रथम खुशी चंदेल, द्वितीय शिविका तोरिया, तृतीय तेजस्वी राजपुरोहित, द्वितीय ग्रुप मे शैली कोसले,
गायन प्रतियोगिता ग्रुप प्रथम में रेवांश गोठी द्वितीय शरयु शेलके, ग्रुप द्वितीय में प्रथम दिवित जैन, द्वितीय अक्षज वागद्रे, तृतीय ग्रुप में प्रथम मोनिका वागद्रे, द्वितीय कीर्ति ठाकुर, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता ग्रुप वन में प्रथम शरयु शेलके, द्वितीय अनाया अग्रवाल, ग्रुप टू में प्रथम महक मोटवानी, द्वितीय युग खण्डेलवाल, लकी ड्रा में प्रथम जीनू गोठी, द्वितीय शुभम सुपटकर एवं कोमल तथा तृतीय स्थान रिज़ा ने प्राप्त किया। जिन्हे पुरुस्कार वितरण किया गया।

इस सफल आयोजन की सफलता में संस्था के सभी सदस्यों एवं आगंतुक उद्यमियों के साथ शहर के नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा। संस्था की ट्रस्टी वीरा सरला तातेड़, डिप्टी डायरेक्टर वीरा अंशू पगारिया, वीरा जूली रांका, अध्यक्ष वीरा पूनम मेहता एवं सचिव वीरा प्रतिभा लुहाड़िया एवं संस्था के सभी सदस्यों ने जलसा में आने वाले सम्मानित महानुभावों का आभार व्यक्त किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button