Rishi Roots has announced new recruitments: बैतूल में आयुर्वेदिक क्षेत्र में सुनहरा अवसर, ऋषि रूट्स ने निकाली नई भर्तियां
बैतूल के लिए एफएसओ और टीएल पदों पर होगी भर्ती
बैतूल। आयुर्वेदिक क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आ गया है। 1980 से आयुर्वेदिक सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभा रहे ऋषि रूट्स आयुर्वेदिक ने बैतूल जिले में विभिन्न पदों के लिए भर्तियां शुरू की हैं। एफएसओ (फील्ड सेल्स ऑफिसर) और टीएल (टीम लीडर) जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
ऋषि जड़ का आयुर्वेदिक लंबे समय से अपनी आयुर्वेदिक सेवाओं के लिए जाना जाता है और अब बैतूल जिले के युवाओं को अपने करियर को नई दिशा देने का अवसर प्रदान कर रहा है। यह नौकरी बैतूल, आठनेर, मुलताई, आमला, भैंसदेही और भीमपुर जैसे स्थानों में उपलब्ध होगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना बायोडाटा सबसे पहले भेजने की सलाह दी गई है। उम्मीदवार 8889064030 पर संपर्क कर सकते हैं और पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऋषि रूट्स आयुर्वेदिक का कहना है कि यह मौका आयुर्वेदिक क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहद खास है। आवेदन करने के इच्छुक लोग जल्द से जल्द अपनी प्रक्रिया पूरी करें, क्योंकि यह मौका क्षेत्र के युवाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मददगार साबित होगा। इस अवसर से युवाओं को रोजगार के साथ आयुर्वेदिक क्षेत्र में एक नई पहचान बनाने का भी मौका मिलेगा।