240 handicapped children underwent medical checkup:चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में 240 दिव्यांग बच्चों का हुआ मेडिकल

115 को उपकरणों के लिए चिन्हित किया, 29 बच्चों को मिले प्रमाण पत्र

बैतूल। जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल में 23 जनवरी को विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला मेडिकल बोर्ड बैतूल और एलमिको टीम जबलपुर के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें बैतूल ब्लॉक की कक्षा पहली से आठवीं तक के 240 दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया।

शिविर के दौरान एलमिको टीम जबलपुर ने 115 बच्चों को उपकरणों के लिए चिन्हित किया। इसके साथ ही, जिला चिकित्सालय बैतूल से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. पदमाकर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. खातरकर, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शर्मा और साइकोलॉजिस्ट ममता सोने ने 29 बच्चों के प्रमाण पत्र बनाए।

इस आयोजन में जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी जितेंद्र भनारिया, एपीसी राजेश तुरिया और कुशलेश धाडसे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल से बीआरसी दुर्गेश रघुवंशी, एपीसी वीरेंद्र कुमार परिहार और गजेंद्र मोहबे एमआरसी, बीएसी हेमराज पाटिल, मनीष प्रजापति, जितेंद्र यादव, नवीन कुमार वरवड़े, सीएसी बीएल उइके ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया। शिविर में उपस्थित बच्चों का मूल्यांकन और प्रमाण पत्र निर्माण जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिसमें उनके शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक जरूरतों का ध्यान रखा गया। इसके अलावा, कई विद्यालयों से आए शिक्षकों ने भी इस शिविर को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। यह शिविर दिव्यांग बच्चों के लिए एक बड़ी पहल साबित हुआ, जिसमें उनकी जरूरतों को समझते हुए सहायता उपलब्ध कराई गई। उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों ने शिविर को प्रभावी और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button