World Environment Day : ग्लोबल वार्मिंग की बेतहाशा वृध्दि से हमारे भविष्य को खतरा
World Environment Day: Wild growth of global warming threatens our future
बैतूल। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिले के एसडी कालेज देवगांव द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र- छात्राओं द्वारा 101 पौधों का रोपण किया गया।वहीं ग्लोबल वार्मिंग को कम करने तथा वातावरण प्राकृतिक रूप से ठंडा रखने के उद्देश्य से छात्रों व शिक्षकों ने आस-पास के क्षेत्रों को हरा भरा करने की शपथ ली।
कालेज के संचालक डॉ.ललित सरले ने बताया जिस प्रकार मौसम परिवर्तित होते जा रहा है जिसको देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में कालेज परिसर में 101 पौधों का रोपण किया गया एवं पेड़ों का महत्व आगे आने वाली पीढ़ी को बताया जाएगा। इसके अलावा पेड़ों से होने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ को छात्रों को बताया। इस कार्यक्रम में छात्र वीरेंद्र गाकरे व छात्रा रोशनी पाल द्वारा समस्त छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई व ग्लोबल वार्मिंग की बेतहाशा वृध्दि हो रही है।
इससे हमारे ही भविष्य को खतरा है, अगर पेड़ों की कटाई से ग्लोबल वार्मिंग बढती है तो हमारे जीवन रक्षक कवच ओजोन परत खत्म हो जाएगी, जिससे हमे विविध प्रकार के त्वचा कैंसर का सामना करना पडेगा, इसलिए हमारा एक ही उद्देश्य होना चाहिए ज्यादा से ज्यादा पौधों को रोपित कर उनका ख्याल रखकर उन्हें बड़ा किया जाए। सर्वप्रथम प्रथम पौधे का रोपण संस्था डायरेक्टर डॉ. आशिष महाजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कालेज प्रबंधक राकेश रावत और आभार अकेडमिक इंचार्ज मनोज सावनेर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक व छात्रों उपस्थित रहे।